ओडिशा में 3086, अरुणाचल में 328 और पुडुचेरी में 640 नए मामले…
भुवनेश्वर/पुडुचेरी/पोर्ट ब्लेयर/ईटानगर, 01 फरवरी। ओडिशा में बीते चौबीस घंटों में दो बच्चों समेत 17 अन्य कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8,629 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 3,086 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 12,52,326 पर पहुंच गई। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 652, जबकि कटक में 325 मामले दर्ज किए गए।
अधिकारियों के मुताबिक, नए मरीजों में कम से कम 454 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा में फिलहाल 42,098 मरीज उपचाराधीन हैं। बीते चौबीस घंटों में 8,181 और मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,546 हो गई।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62,410 हो गई। वहीं, एक और संक्रमित की मौत से मृतकों का आंकड़ा 287 पर पहुंच गया। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा के मुताबिक, निचली दिबांग घाटी में कोविड निमोनिया के चलते एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 440 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,288 हो गई।
जम्पा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 2835 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 1188 दर्ज की गई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पादुंग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 15,78,006 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। 15 से 18 साल के आयुवर्ग में कम से कम 47,637 किशोरों को पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 16,725 बुजुर्गों को ‘बूस्टर खुराक’ लगाई जा चुकी है।
उधर, पुडुचेरी में मंगलवार को 640 और मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे केंद्र-शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,61,891 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुडुचेरी में सर्वाधिक 380 नए मरीज सामने आए, जबकि कराइकल में 179, यनम में 71 और माहे में दस नए मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के चलते पुडुचेरी में चार और मरीजों की जान गई। इसके साथ ही केंद्र-शासित प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,935 पर पहुंच गई।
श्रीरामुलु के मुताबिक, पुडुचेरी में फिलहाल 9,267 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि 144 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 9,123 मरीज घर पर पृथकवास में हैं।
श्रीरामुलु के अनुसार, पुडुचेरी में बीते चौबीस घंटों में 1,069 और मरीज संक्रमणमुक्त हो गए। इससे केंद्र-शासित प्रदेश में वायरस से उबरने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,689 पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 15,35,643 खुराक लगाई जा चुकी है। 9,21,744 लोगों को पहली, 6,06,138 लोगों को दूसरी और 7761 लोगों को बूस्टर खुराक दी जा चुकी है।
वहीं, लद्दाख में बीते चौबीस घंटे में 250 और मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से केंद्र-शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,087 रह गई। 747 मरीजों का लेह में, जबकि 340 मरीजों का करगिल जिले में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में बीते चौबीस घंटों में 125 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,994 पर पहुंच गई। केंद्र-शासित प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोविड महामारी से एक भी मौत नहीं हुई। वहां अब तक कुल 224 मरीज इस घातक वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…