लैंगर से मुलाकात तनावपूर्ण नहीं रही, कहा सीए ने…
सिडनी, 01 फरवरी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इन रपटों को खारिज किया है कि मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ उसकी मुलाकात तनावपूर्ण रही और लैंगर को पद के लिये फिर से आवेदन देने को कहा गया है।
लैंगर का अनुबंध जून में समाप्त होना है।उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली और हाई परफार्मेस मैनेजर बेन ओलिवर से पिछले सप्ताह मुलाकात की थी।
उसके बाद से स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह बैठक तनावपूर्ण रही जब सीए ने उनसे इस पद के लिये फिर से आवेदन करने को कहा।
सीए ने एक बयान में इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा,‘‘ आस्ट्रेलिया पुरूष टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली और हाई परफार्मेस मैनेजर बेन ओलिवर के बीच हुई बैठक को लेकर फॉक्स स्पोटर्स की वेबसाइट पर जारी खबरें सही नहीं है।’’
इसमें कहा गया,‘‘हम गोपनीय बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते लेकिन तथ्यों को दुरूस्त करना जरूरी है।’’
लैंगर को 2018 में गेंद से छेड़खानी मामले के बाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। भारत के खिलाफ पिछले साल टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद उनको हटाये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन फिर आस्ट्रेलिया ने पहला टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला 4 . 0 से जीती।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…