एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटा…

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटा…

नई दिल्ली, 31 जनवरी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 869 करोड़ रुपये रह गया। भण्डारण से जुड़े नुकसान से कंपनी का लाभ घटा है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2,355 करोड़ रुपये रहा था।

एचपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एमके सुराना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लाभ मुख्य रूप से मूल्य में आए उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुआ, जिससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में भंडारण लाभ की तुलना में भंडारण घाटा हुआ।’

उन्होंने भंडारण घाटे का आंकड़ा देने से इनकार करते हुए कहा कि यह नुकसान मार्केटिंग पक्ष पर था। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपनी लागत से कम पर ईंधन बेचा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…