मंत्री और विधायक पर आरोप लगाकर दरोगा ने भरी सभा में दिया इस्तीफा…
कहा- BJP वालों ने खून पी रखा है…
बुलंदशहर:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं,इस बीच प्रदेश के बुलंदशहर में वन विभाग के दरोगा द्वारा नौकरी छोड़कर सियासत में उतरने का मामला सामने आया है। दरअसल वन विभाग में तैनात दरोगा अजीत भड़ाना के सिर पर सियासी खुमार चढ़ गया है।इस वजह से उन्होंने वर्दी उतार कर राष्ट्रीय लोकदल की लाल टोपी पहन ली है।
यही नहीं, वन विभाग में बतौर दरोगा कार्यरत अजीत भड़ाना ने बुलंदशहर के प्रभारी और मंत्री अशोक कटारिया समेत भाजपा विधायक और भाजपा नेताओं पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया है।वन दरोगा मेरठ के मवाना स्थित करीमनगर गांव में सपा और रालोद प्रत्याशी की चुनावी चौपाल में वर्दी पहन कर पहुंचा और माइक थामकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है. हालांकि वन दरोगा अजीत भड़ाना ने बुलंदशहर की डीएफओ को ऑनलाइन इस्तीफा भेज दिया है।
35 साल से वन विभाग में कर रहे थे नौकरी
बहरहाल, वन विभाग के दरोगा अजीत भड़ाना के इस्तीफे की घोषणा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वह वन विभाग में पिछले 35 साल कार्यरत हैं. यही नहीं, अजीत भड़ाना के इस्तीफे की डीएफओ बुलंदशहर ने भी पुष्टि की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…