पीएसएल : लाहौर ने कराची और इस्लामाबाद ने पेशावर को हराया…
कराची, 31 जनवरी। फखर जमां के पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पहले शतक की मदद से लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को छह विकेट से हराया जबकि एक अन्य मैच में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने पेशावर जल्मी को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
बायें हाथ के बल्लेबाज फखर ने 60 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 106 रन बनाये जिससे लाहौर ने चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। कराची की यह लगातार तीसरी हार है।
कराची के कप्तान बाबर जमां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 170 रन बनाये। शार्जील खान ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 60 रन का योगदान दिया।
इससे पहले एक अन्य मैच में पेशावर की टीम ने शेरफेन रदरफोर्ड के नाबाद 70 रन के बावजूद छह विकेट पर 168 रन बनाये। इसके जवाब में इस्लामाबाद ने 15.5 ओवर में एक विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से एलेक्स हेल्स (नाबाद 82) और पॉल स्टर्लिंग (57) ने पहले विकेट के लिये 9.4 ओवर में 112 रन जोड़कर जीत की नींव रखी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…