अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी आग, 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला बाहर, पांच की हालत गंभीर…
जूनागढ़ (गुजरात) , 31 जनवरी। गुजरात के जूनागढ़ शहर में एक निजी अस्पताल के पास एक प्रयोगशाला में सोमवार को आग लगने से तीन मरीज और दो अन्य लोग धुएं की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में इन पांच लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहीं 10 अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि जिस प्रयोगशाला में आग लगी वह उसी मंजिल पर स्थित थी, जहां अस्पताल था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…