बंदियों को नशीले पदार्थ देने वाले 04 पुलिसकर्मी निलंबित…

बंदियों को नशीले पदार्थ देने वाले 04 पुलिसकर्मी निलंबित…

मेरठ, 29 जनवरी। सदर व सेशल हवालात पर तैनाती के दौरान बंदियों को अवैध नशीले पदार्थ देने वाले 04 पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राजपत्रित अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद की गई। चारों आरोपित पुलिसकर्मी अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।

सदर व सेशल हवालात पर तैनाती के दौरान कुछ पुलिसकर्मी बंदियों को अवैध नशीले पदार्थ व चरस देते थे। मामला खुलने के बाद 10 जनवरी को इन पुलिसकर्मियों ने 01 बंदी उस्मान के साथ मिलकर अपने बचाव के लिए हवालात पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया था। मामले का पता चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने इसकी जांच सीओ को सौंप दी थी। सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया। इसके बाद हैड कांस्टेबल उमेश कुमार, हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार और कांस्टेबल रोहित कुमार को उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियामावली-1991 के नियम-17(1)(क) में अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…