गुजराती ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोका, प्रज्ञानानंदा हारे…

गुजराती ने कार्लसन को ड्रॉ पर रोका, प्रज्ञानानंदा हारे…

विज्क आन जी (नीदरलैंड) , 29 जनवरी। भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 11वें दौर में ड्रॉ पर रोका और अब वह छह अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

वहीं आर प्रज्ञानानंदा अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हारकर 3.5 अंक के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।

कार्लसन 7.5 अंक लेकर अभी भी शीर्ष पर हैं। वहीं नीदरलैंड के अनीश गिरी को हमवतन जोर्डन वान फॉरेस्ट ने हराया और अब वह तीसरे स्थान पर हैं जबकि रिचर्ड रैपोर्ट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।रैपोर्ट को रूस के दानिल दुबोव के खिलाफ वॉकओवर मिला जो कोरोना संक्रमण का शिकार होने के कारण नहीं खेल पाये।

टूर्नामेंट के दो और राउंड बाकी हैं।

चैलेंजर्स वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगेसी नौ अंक लेकर एकल बढत बनाये हुए हैं।उनसे आधा अंक पीछे चेक गणराज्य के थाई दाइ वान एंगुयेन हैं।

एरिगेसी ने 11वें दौर में नीदरलैंड के एरविन एल एमी के खिलाफ ड्रॉ खेला। भारत के ही सूर्यशेखर गांगुली ने महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर पोलिना शुवालोवा से ड्रॉ खेला और वह संयुक्त छठे स्थान पर हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…