चुनावी दौर में फिर पकड़ी 5 लाख 51 हजार की रकम…
नोएडा, 28 जनवरी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने तथा चुनाव के दौरान धन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बनाई गई पुलिस व एसएसटी टीम (स्थैतिक निगरानी दल) ने चेकिंग के दौरान दो जगहों से दो लोगों को पकड़ा है। इनके पास से 5 लाख 51 हजार रुपए बरामद हुए है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एसएसटी टीम थाना बिसरख क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी एक मर्सिडीज कार में सवार होकर अमनदीप सिंह नामक व्यक्ति वहां पर आया। जब उसकी कार की तलाशी ली गई तो कार में 2 लाख 50 हजार रुपए मिले। उन्होंने बताया कि अमनदीप पैसों के बारे में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाया। बरामद रुपयों को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में चेकिंग कर रही टीम ने सेक्टर-60 पुलिस चौकी के पास एक वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी ली गई। उसमें से तीन लाख एक हजार रुपये बरामद हुए। कार को गोपाल नामक युवक चला रहा था। पुलिस ने उससे नकदी के संबंध में पूछताछ की। साथ ही पैसे को लेकर वैध दस्तावेजों की मांग की। इस पर वह पुलिस के सामने कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने सारे पैसे को सीज कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…