शेयर बाजार में मामूली गिरावट…
मुंबई, 28 जनवरी। वैश्विक बाजार के नकारात्मक रुख के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76.71 अंक उतरकर 57200.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 8.20 अंक फिसलकर 17101.95 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में हुई जबरदस्त लिवाली ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। मिडकैप 1.02 फीसदी की छलांग लगाकर 24,186.73 अंक और स्मॉलकैप 1.07 फीसदी उछलकर 28,940.18 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3458 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1365 बिकवाली जबकि 1988 में लिवाली हुई वहीं 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 19 कंपनियां लुढ़क गई जबकि 31 में तेजी रही।
बीएसई में वित्त, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑटो और बैंकिंग समूह की 0.75 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर शेष 14 समूह में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.90, एफएमसीजी 0.60, हेल्थकेयर 1.10, आईटी 0.88, दूरसंचार 0.87, तेल एवं गैस 0.65, रियल्टी 0.76 और टेक समूह के शेयर 0.78 फीसदी चढ़े।
वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.06, जर्मनी का डैक्स 1.44, हांगकांग का हैंगसैंग 1.08 और चीन का शंघई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान के निक्केई में 2.09 प्रतिशत की तेजी रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…