बीड़ी पर कर घटाएं, इसे सीओटीपीए में प्रस्तावित परिवर्तनों के दायरे से बाहर रखें: स्वदेशी जागरण मंच…
नई दिल्ली, 28 जनवरी। तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने की मांग के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वेदशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सरकार से ‘बीड़ी’ पर कर कम करने की मांग की और कहा कि बीड़ी पर कर में वृद्धि करने से इस उद्योग में कार्यरत लाखों कामगारों की आजीविका प्रभावित होगी।
अखिल भारतीय बीड़ी उद्योग संघ के ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के सह-समन्वयक अश्वनी महाजन ने मांग की कि बीड़ी को सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों (सीओटीपीए) में प्रस्तावित संशोधनों के दायरे से बाहर रखा जाए।
उन्होंने कहा कि नए कदम उठाने से पहले सरकार को इस उद्योग से जुड़े लोगों की आजीविका के लिए वैकल्पिक रोजगार का सृजन करना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…