मुल्तान ने कराची को हराकर पीएसएल की धमाकेदार शुरूआत की…
कराची, 28 जनवरी। गत चैम्पियन मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में कराची किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। लीग की शुरूआत पर हालांकि कोरोना का साया पड़ गया है चूंकि कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाये जाने के बाद पृथकवास में हैं।
मोहम्मद रिजवान के 47 गेंद में नाबाद 52 रन की मदद से मुल्तान ने दस गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिसकी वजह से कराची पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी।
कोरोना संक्रमण की वजह से पेशावर जाल्मी के वहाब रियाज और कामरान अकमल जबकि कराची के इमाद वसीम पृथकवास में हैं। स्टार हरफनमौला शाहिद अफरीदी गुरूवार को पॉजिटिव पाये गए और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये पहले चार मैच नहीं खेल सकेंगे।
कराची के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी बाजू में खिंचाव के कारण पहले मैच से बाहर थे।
पहली बार कराची की कप्तानी कर रहे बाबर आजम और शरजील खान लय नहीं बना सके। मुल्तान के लिये डेविड विली और शाहनवाज दहानी ने शुरूआत में काफी किफायती गेंदबाजी की। इसके बाद ताहिर ने मध्यक्रम की बखिया उधेड़ डाली।
शरजील ने 43 और बाबर ने 29 गेंद में 23 रन बनाये। कराची के चारों विदेशी बल्लेबाज नाकाम रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…