उत्तर कोरिया ने कम दूरी के दो प्रोजेक्टाइल को पूर्वी समुद्र में दागा (अपडेट)…

उत्तर कोरिया ने कम दूरी के दो प्रोजेक्टाइल को पूर्वी समुद्र में दागा (अपडेट)…

सियोल, 27 जनवरी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र में कम दूरी के दो प्रोजेक्टाइल दागे। जेसीएस ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना ने दो प्रोजेक्टाइल का पता लगाया है, जिन्हें कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल माना जाता है, जो उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर हमहंग के आसपास पूर्वी सागर की ओर स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग आठ बजे बुधवार को लॉन्च किए गए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेसीएस ने उल्लेख किया कि दक्षिण कोरियाई सेना प्रासंगिक स्थिति की निगरानी कर रही है। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने जनवरी को चार मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसमें पांच जनवरी और 11 जनवरी को एक हाइपरसोनिक मिसाइल, 14 जनवरी को दो रेलवे-जनित कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल और 17 जनवरी को दो सामरिक निर्देशित मिसाइल शामिल हैं। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने 25 जनवरी को पूर्वी सागर में दो मिसाइलें लॉन्च की, जिन्हें क्रूज मिसाइल माना जाता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…