ट्यूनीशिया ने कोरोना को लेकर लागू पाबंदियों की अवधि बढ़ाई…
ट्युनिस, 27 जनवरी। ट्यूनीशिया ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू पाबंदियों की अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यहां की कैबिनेट ने यह फैसला किया है। ट्यूनीशिया में कोरोना की रोकथाम को लेकर 13 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है। खुले मैदान में आयोजित होने वाले समारोहों को या तो स्थगित कर दिया गया है या रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से वैक्सीन की डोज लेने तथा देश के जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन क्षेत्रों की यात्रा नहीं करने की अपील की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…