छात्रों को लाठी से पीटने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित…
प्रयागराज, 26 जनवरी। छोटा बघाड़ा में लाज में घुसकर छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर एसएसपी अजय कुमार ने विभागीय कार्रवाई कर दी है। उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस प्रकरण में कर्नलगंज पुलिस ने चार नामजद और 1500 छात्रों के खिलाफ पुलिस टीम पर पथराव, रेलवे ट्रैक जाम करना, उपद्रव करना, बलवा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा के परिणाम पर सवाल खड़ा करने वाले अभ्यर्थियों ने विरोध जताते हुए मंगलवार को जमकर बवाल किया था। प्रयाग स्टेशन पर इंटरसिटी के सामने आकर छात्रों ने धरना दिया और पुलिस के विरोध करने पर पथराव कर दिया। पुलिस ने खदेड़ा तो लॉज में घुस गए और छत से पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद पुलिस ने लॉज के अंदर घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा। कई जगह उन्हें मुर्गा बना कर उठक-बैठक भी कराया था। सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…