विश्व में कोरोना मृतकों की संख्या 56.14 लाख के पार…
वाशिंगटन, 26 जनवरी। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जहां अभी तक 56.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी वहीं इस महामारी के संक्रमण से अभी तक 35.82 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके है। दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है। विश्व में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण से जहां 1.98 लोगों की मौत हुई है वहीं इस महामारी के 7.53 करोड़ से अधिक नए मामले सामने आये हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,82,87,267 है और मृतकों के आंकड़े बढ़कर 56,14,675 तक पहुंच गए है। दुनिया भर में अभी तक कुल 9,850,294,423 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। विश्व भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। जहां इस महामारी से अभी तक 7.21 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,71,937 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अमेरिका में वर्तमान में पिछले वर्ष सितंबर की तरह औसतन प्रतिदिन 2000 लोगों की माैत हो रही है और कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन भी तेजी से फैल रहा है।
भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 85 हजार 116 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख 23 हजार 018 हो गयी है और मृतकों के आंकड़े 4,91,127 हो गए हैं। देश में अभी तक कुल तीन करोड़ 73 लाख 70 हजार 971 लोग कोराना मुक्त हो गए हैं। संक्रमण के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.43 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,24,129 लोगों की जान ले चुका है।
फ्रांस संक्रमण के मामले में चौथे पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 1.74 करोड. से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अभी तक 1,30,481 लोगों की मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। जहां अभी तक 1.61 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,54,875 तक पहुंच गया है। तुर्की कोरोना संक्रमण के मामले में रूस को पीछे छोड़कर छठे पायदान पर पहुंच गया है, जहां अभी तक 1,10,90,493 लोग संक्रमित हो गये हैं और इस महामारी से 86,299 लोगों की जान जा चुकी है।
रूस कोरोना संक्रमण के मामले में सातवें पायदान में खिसक गया है। देश में इस महामारी से 1,10,55,246 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 3,20,844 लोग जान गंवा चुके हैं। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है और अब तक 1.02 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित होने के साथ यह आठवें स्थान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 144,343 तक पहुंच गया है। स्पेन संक्रमितों के मामले में नौवें पायदान पर पहुंच गया है जहां इस महामारी से अभी तक 93.95 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 92,376 लोगों को जान से हाथ धोने पड़े हैं। जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 90.88 लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने से यह दसवें पायदान पर है। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,17,131 तक पहुंच गया है।
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुल 13.86 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29,137 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल में कुल संक्रमण 9.27 लाख के पार जा चुके हैं और महामारी से अब तक 11,667 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बंगलादेश में कोरोना से 17.15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इस महामारी से 28,256 लोग जान गंवा चुके हैं। भारत के दक्षिण में स्थित देश श्रीलंका में 6.03 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 15,330 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा विश्व के बाकी देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। महामारी का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…