गणतंत्र दिवस 2022 पर क्रिस गेल ने दी बधाई, प्रधानमंत्री मोदी से मिला खास संदेश…
किंग्सटन, 26 जनवरी। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने बुधवार को भारत को 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी संदेश मिला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे प्रधानमंत्री मोदी का एक निजी संदेश मिला, जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे घनिष्ठ संबंधों का जिक्र था। यूनिवर्स बास की ओर से बधाई और प्यार।’
बता दें कि गेल को भारत में बहुत लोकप्रियता हासिल है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलते देखना लोगों को काफी पसंद है। उन्होंने टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, उन्होंने आरसीबी के सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। इस टीम के लिए उन्होंने 91 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए हैं। वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बाद आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
हालांकि, अब फैंस को आइपीएल में गेल को खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इस साल की नीलामी सूची में सलामी बल्लेबाज का नाम नहीं है। 12-13 फरवरी को मेगा आक्शन होना है। इसमें उनका नाम नहीं है। गेल ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट, 301 एकदिवसीय और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा वह दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलते दिखाई देते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…