मेडिसन कीस आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में…
मेलबर्न, 25 जनवरी। मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर लगातार दसवीं जीत दर्ज की । इस साल वह एडीलेड इंटरनेशनल में पांच जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें खिताबी जीत शामिल है । उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच मैच जीत चुकी हैं ।
पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे ।
अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा ।
वहीं पुरूष वर्ग में रफेल नडाल का सामना डेनिस शापोवालोव से होगा । दूसरे क्वार्टर फाइनल में गाएल मोंफिल्स और मात्तेओ बेरेत्तिनी आमने सामने होंगे ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…