रावण पुतला दहन के साथ हुआ श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन…
संत श्री राम अनुग्रह दास जी महाराज के सानिध्य में हवन कुंड में दी गई आहूति…
गोवर्धन – गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में चल रहे वार्षिकोत्सव में रावण दहन के साथ 32 वां श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन बड़े आनन्द और हर्ष के साथ सम्पूर्ण हुआ। रामानंद आश्रम के सेवक श्री संत राम अनुग्रह दास ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह 32 वां श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव कार्यक्रम समापन हुआ है और सभी भक्तों काफी तादात में रामलीला देखने के लिए आए और प्रभु लीला में सरावोर हो गए। रामानंद आश्रम के महंत पंडित शंकर लाल चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान राम की लीलाओं का वर्णन अनन्त है, जितनी बार ग्रहण किया जाए कम है। भगवान राम के दर्शन करने व लीलाओं को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आ रहे हैं। समापन के दिन सभी भक्तजनों ने श्री राम अनुग्रह दास जी के सानिध्य में हवन कुंड में आहुति दी। सभी ने भगवान श्रीराम से अपने खुशहाल जीवन के लिए मनोकामना की। समापन के दिन ब्राह्मण भोज व साधु संतों को भोजन भंडारा किया गया जिसमें काफी तादात में साधु संत ब्राह्मण पधारे और श्री राम की जय जयकारे करने लगे। मुख्य जजमान श्रीमती कमला मांगेराम सिंगला आदि ने ब्राह्मण भोज कराकर ठाकुर जी को नमन किया। इस मौके पर श्री माथुर चतुर्वेद परिषद माथुर के अध्यक्ष राकेश जी चतुर्वेदी, बुलन्दशहर से व्यापार उध्योग मंडल व श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री नीरज जिंदल, उपेन्द्र शास्त्री जी, सत्यम चतुर्वेदी , ऋषभ चतुर्वेदी पूजा चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…