बीएसएफ में हुआ दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन…
बीएसएफ उपमहानिरीक्षक ने प्रशिक्षुओं को दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ…
मथुरा। सोमवार के दिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कैंप बाद (मथुरा) में 178 वीं वाहिनी (बीएसएफ) के तत्वाधान में सीमा सुरक्षा बल में नवनियुक्त प्रशिक्षु मुख्य आरक्षक (रेडियो मकैनिक) की भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 163 नवनियुक्त प्रशिक्षु मुख्य आरक्षक (रेडियो मकैनिक) ने 24 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत संविधान की रक्षा और देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली एवं दीक्षांत समारोह में 163 नवनियुक्त प्रशिक्षु मुख्य आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) ने कदम से कदम मिलाकर परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अवतार सिंह शाही, उपमहानिरीक्षक मुख्यालय, बल मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और दीक्षांत परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
दीक्षांत परेड के दौरान हरेंद्र सिंह रौतेला कमांडेंट एवं विनोद कुमार अधिकारी द्वितीय कमान अधिकारी सहित बटालियन के समस्त अधिकारीगण, जवान और उनके परिवार के सदस्यों ने मौजूद रहकर परेड का आनंद लिया। दीक्षांत समारोह पर मुख्य अतिथि अवतार सिंह शाही उपमहानिरीक्षक ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल से पुरस्कृत किया एवं आशीर्वचन द्वारा मुख्य आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए उनको और उनके परिवार जनों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने हरेंद्र सिंह रौतेला कमांडेंट और उनके प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक टीम को इस मुख्य आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) को हर प्रकार की जरूरी प्रशिक्षण देकर आम नागरिक से प्रशिक्षित सीमा प्रहरी के रूप में ढालने के लिए उनकी प्रशंसा की एवं बधाई दी।
दीक्षांत परेड के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें सर्वोच्च प्रदर्शन अजय सिंह द्वारा किया गया एवं बेस्ट इन ड्रिल का प्रदर्शन सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। बेस्ट इन फायरिंग का प्रदर्शन गौरव के द्वारा किया गया। बेस्ट इन इनडोर दिनेश कुमार के द्वारा किया गया तथा वेस्टर्न एंडोरेंस दिनेश सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें उप महानिरीक्षक अवतार सिंह शाही ने सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया।।
पत्रकारअमित गोस्वामी की रिपोर्ट…