कोहली ने मीडिया से बेटी वमिका की तस्वीरें नहीं छापने का अनुरोध किया…

कोहली ने मीडिया से बेटी वमिका की तस्वीरें नहीं छापने का अनुरोध किया…

केपटाउन, 24 जनवरी। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी बेटी वमिका की तस्वीरें नहीं छापे। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान प्रायोजकों द्वारा दिखाई गई उनकी बेटी की तस्वीरें उनके लिये भी हैरानी का सबब थी।

कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बार बार मीडिया से उनकी बेटी की तस्वीरें नहीं छापने की अपील की है। रविवार को तीसरे वनडे के दौरान कोहली के अर्धशतक के बाद कैमरा अनुष्का पर चला गया जिनकी गोद में उनकी बेटी वमिका थी। मिनटों के भीतर ही वीडियो वायरल हो गया और ट्विटर पर हैशटैग वमिका ट्रेंड करने लगा। वमिका के चेहरे के स्क्रीनशॉटभी सोशल मीडिया पर साझा किये गए।

कोहली और अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हमें लगता है कि कल स्टेडियम पर हमारी बेटी की तस्वीरें व्यापक तौर पर साझा की गई। हम सभी को बताना चाहते हैं कि हमें पता नहीं था कि कैमरा हम पर है।इस मामले पर हमारा नजरिया और अनुरोध पहले की तरह की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वमिका की तस्वीरें अगर नहीं ली जायेंगी और प्रकाशित नहीं की जायेंगी तो हम आपके आभारी होंगे। धन्यवाद।’’

पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले भी कोहली ने टीम बस से उबरने के बाद मीडिया से यह अनुरोध किया था।

पिछले साल इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनिथिंग’ सत्र में इस बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा था, ‘‘हमने तय किया है कि जब तक हमारी बेटी को सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और वह खुद फैसला नहीं लेती , हम उसे इससे दूर रखेंगे।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…