सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर नमन करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय…

सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर नमन करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय…

गोरखपुर! सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पैडलेगंज चौराहा स्थित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,महान सेना आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक युवाओं में स्वाधीनता के लिए जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि 125 वीं जयंती के शुभअवसर पर माल्यार्पण कर स्मरण किये.
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या मे पैडलेगंज बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित किये.
नेता जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द जय भारत तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये.
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने सुभाष चन्द बोस जी को स्मरण करते हुए कहा कि भारत देश कि आजादी के अनेकों महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दे दिया जिनमे से महान स्वतंन्त्रता सेनानी नेता जी भी थे,जिनका देश के प्रति योगदान सदैव ही याद रखा जायेगा.
युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व्यक्ति बोस जी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आजाद हिन्द भौज कि स्थापना कि तथा इनके द्वारा दिये गये जय हिन्द को राष्ट्रीय नारा व तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगां को सुप्रसिद्ध नारा का अत्यधिक प्रचलन मे आया.
सुभाष चन्द बोस जी के सम्मान मे हमारे देश मे विभिन्न कालेज,हास्पिटल,पार्क,
संग्रहालय तथा प्रेरणादायी पुस्तकों का निर्माण हुआ जिससे उनके प्रति भारत के लोगों मे देश भक्ति जागृत होती है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…