संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला बुजुर्ग का शव, बच्चे लापता…..
दो विक्षिप्त बच्चों के साथ रहते थे बुजुर्ग: बच्चों की तलाश एवं जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के चौपटिया कॉलोनी के एक मकान में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश हल्की चादर से ढकी हुई संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर से मिली है। मृतक अपने दो बच्चों के साथ रहते थे, खबर लिखे जाने तक बच्चों का पता नहीं चल पाया है कि बच्चे कहां है। चौपटिया कॉलोनी स्थित बी 2 मकान में अपने बेटे विक्की और बेटी गुड़िया के साथ रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग सतनाम सिंह की लाश आज उनके घर के कमरे के बेड पर पड़ी मिली। सतनाम सिंह के पड़ोसी रमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक सतनाम सिंह का बेटा विक्की और बेटी गुड़िया दिमागी तौर से विक्षिप्त हैं और वह घर पर नहीं मिले है। मृतक
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सतनाम सिंह के पास एक टैंपो थी जिससे वह अपने घर का गुजारा करते थे। एसीपी (बाजारखाला )अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतक सतनाम सिंह के शरीर पर चोट के कोई जाहिरा निशान नजर नहीं आ रहे हैं और उनका शव एक हल्की चादर से ढका हुआ था। उन्होंने बताया कि सतनाम सिंह के दोनों बच्चे भी घर पर नहीं मिले हैं। बच्चे विक्षिप्त बताए जा रहे हैं इसलिए यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे पिता को बिना बताए हुए कहीं जा सकते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मौत की वजह रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग सतनाम सिंह की मौत ठंड लगने की वजह से भी हो सकती है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने के अलावा मृतक सतनाम सिंह के दोनों बच्चों विक्की और गुड़िया की भी तलाश कर रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
दो युवतियों के साथ ओयो होटल में रुके केमिकल फैक्ट्री मालिक की लाश मिली…