कार्डिएक कैथेराइजेशन’ के जरिए मेक्सिको के राष्ट्रपति के हृदय की जांच की गई…

कार्डिएक कैथेराइजेशन’ के जरिए मेक्सिको के राष्ट्रपति के हृदय की जांच की गई…

मेक्सिको सिटी, 22 जनवरी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर के हृदय की शुक्रवार दोपहर को एक सैन्य अस्पताल में ‘कार्डिएक कैथेराइजेशन’ के जरिए जांच की गई।

मेक्सिको के गृह मंत्री अदान अगस्तो लोपेज हर्नांडेज ने एक बयान में बताया कि नियमित जांच के आधार पर चिकित्सकों ने फैसला किया कि राष्ट्रपति के ‘कार्डिएक कैथीटेराइजेशन’ (हृदय की धमनी में कैथेटर का प्रवेश करने की विधि) आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया में उन्होंने (चिकित्सकों ने) पाया कि राष्ट्रपति का हृदय और धमनियां स्वस्थ हैं तथा अच्छे से काम कर रही हैं।’’

हर्नांडेज ने कहा, ‘‘किसी अन्य प्रकार के ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है।’’

बयान में कहा गया कि ओब्राडोर शनिवार से सामान्य गतिविधियां करने लगेंगे।

इससे पहले, राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता जीसस रामीरेज ने बताया था कि राष्ट्रपति की नियमित जांच की गई है।

ओब्राडोर साल में दूसरी बार हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और एक सप्ताह के पृथकवास के बाद इसी सप्ताह काम पर लौटे हैं।

68 वर्षीय राष्ट्रपति को 2013 में दिल का दौरा पड़ा था और वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…