कोरोना नियमों के पालन के साथ मतदान करने के लिए जागरूक करते युवा समाजसेवी…
मतदान करना जनता कि है नैतिक जिम्मेदारी–कुलदीप पाण्डेय…
गोरखपुर! सामाजिक,धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 मे मतदान करने हेतु जनमानस को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेसवार्ता के माध्यम से जन जागरुकता संदेश दिये.
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें. साथ ही कोरोना जैसे भयावह ओमिक्रोन वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें,मतदान के दिन मास्क व सेनेटाइजर के साथ जाये दो गज दूरी बनाये रखें।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी जन अपनी सहभागिता अवश्य दिखायें.
समाज व देश कि दशा-दिशा लोकतंत्र के कंधों पर निर्भर है,मतदाता गण अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अपने समाज के सुधारकों को देने के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो,जाति धर्म के नाम पर नकारात्मक नेतृत्वकर्ता का चयन करने से बचे,मतदान करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है जिसके लिए जनता को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए.
मतदाता अपने वोट को किसी के बहकावे, लोभ-लालच,किसी प्रकार के दबाव, जाति-धर्म आदि को सोचकर ना दें, सच्चे मतदाता कि तरह सकारात्मक सोच के साथ अपने किमती मत का प्रयोग करें.
लोक निर्माण,जनकल्याण एवं समाज के हित मे सदैव तत्पर रहने वाले चुनावी उम्मीदवार को ही प्राथमिकता देना समाज व देश हित मे आपका सही निर्णय होगा.
कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि चुनावी उम्मीदवार को जनता के भरोसे पर खरा उतरना चाहिए,मन मे समाज के विकास कि ही भावना जागृत रहे तथा स्वार्थपन का कहीं स्थान ना हो.
विधायक पद के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र मे योग्यता अनुसार चुनावी मैदान मे आगे है और समाज कि भलाई सच्चीनिष्ठा से करके जनता मे विश्वास जगाये और पद मिलने के बाद जनता कि समस्या व समाज का भला करके कुशल नेतृत्वकर्ता अपने आपको साबित करें!
कुलदीप पाण्डेय ने जनता को जागरुक करते हुए कहा कि चुनाव मे उम्मीदवार चाहे पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़े या निर्दल, जनता उम्मीदवार के व्यक्तित्व को देखकर परखे.
मतदाता शिक्षित व अनुभवी प्रत्याशी को वोट देने के लिए ही प्रयासरत रहें,क्योंकि गलत उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य वोट देते है तो पुन: पांच वर्षों तक विकास के नाम पर पछताना होगा.
छोटे स्तर से लेकर बढ़े स्तर तक के चुनाव मे भी मतदाता अपनी समझदारी का परिचय दें और कुशल व योग्य उम्मीदवार को ही अपने समाज व क्षेत्र का नेतृत्वकर्ता बनायें.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…