रीयाल बेटिस ने बड़ी जीत से ला लिगा में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की…
मैड्रिड, 22 जनवरी। रीयाल बेटिस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एस्पेनयोल को 4-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर दी। इस जीत से बेटिस चौथे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से सात अंक आगे हो गया है। एटलेटिको ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं। यही नहीं बेटिस और दूसरे स्थान की टीम सेविला के बीच अब केवल पांच अंक का अंतर रह गया है। वह शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से नौ अंक पीछे है। बेटिस ने पिछले पांच मैचों में 14 गोल किये हैं जबकि उसके खिलाफ केवल तीन गोल हुए हैं। एस्पेनयोल ने रॉल डि थामस के गोल से शुरू में बढ़त हासिल की, लेकिन बेटिस ने बोर्जा इग्लेसियास के दो गोल तथा गुइडो रोड्रिग्ज और विलियम जोस के गोल से अपनी बड़ी जीत सुनिश्चित की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…