सोने की असली राख दिखाकर देते थे डस्ट…

सोने की असली राख दिखाकर देते थे डस्ट…

सुनार से 28 लाख की ठगी के मामले में दो गिरफ्तार…

गाजियाबाद, 21 जनवरी। सोने की असली राख दिखाकर डस्ट में काला रंग मिलाकर सुनारों को बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को नगर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने कैलाभट्टा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये की नकदी, 10 मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम, 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान फजलुर रहमान निवासी फूलगढ़ मदरसा, हापुड़ हाल निवासी सुभाष मौहल्ला भजनपुरा दिल्ली और मुरदानगर निवासी रहीसुदीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में फजलुर ने बताया कि उसने भोपाल में एक सुनार को अपने विश्वास में लेकर उसे सोने की असली राख का सैंपल दिखाकर सुनार से सौदा कर लिया। इसके बाद अपने साथी रहीसुद्दीन को फोन करके पिसे हुए डस्ट में काला रंग मिलाकर असली की तरह बनवा लिया। इसके बाद 12 किलो डस्ट असली बताकर भोपाल के विशाल नाम के सुनार को 28 लाख रुपये में बेच दी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग राज्यों में सुनारों को ठग चुके हैं। आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम, चोरी के मोबाइल रखते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…