लोकतत्र का अधिक से अधिक हिस्सा वने युवा वर्ग…… जिया मलिक…
भारत सरकार एव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सयुंक्त रुप से समाजसेवा मे यूथ आईकान अवार्ड से सम्मानित तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मान्य अखिलेश जी से राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित युवा समाजसेवी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने नगर पचास नरपत नगर दून्दावाला मे युवाओं से अपील कर कहा युवा वर्ग मतदान अवश्य करे जिया मलिक नरपत नगर ने कहा की सभी युवा वर्ग इस लोकतंत्र के महा पर्व के हिस्सेदार वने अपने मत का प्रयोग अवश्य करे श्री मलिक ने कहा वोट देना प्रत्येक भारतीय का सवैधानिक अधिकार है अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करे ,हमारा भारतीय सविधान अपनी पसद का नेता चुनने का हमे अधिकार देता है नेता हम केवल मत प्रयोग द्वारा ही कर सकते है ,जिया मलिक ने कहा मै आप सभी समाजसेवी युवाओं से अपील करता हू आप मतदान करे और मतदान के लिए लोगो को जागरूक करे ,श्री मलिक ने कहा जनता का जनता के लिए जनता द्वारा चलाया गया शाशन लोकतंत्र कहलाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…