लॉरस लैब्स ने कोविड-19 रोधी दवा के विनिर्माण के लिए एमपीपी के साथ करार किया…
नई दिल्ली, 21 जनवरी। दवा कंपनी लॉरस लैब्स ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 रोधी एंटीवायरल दवा मोलनुपिराविर के विनिर्माण के लिए उसने जिनेवा स्थित मेडिसिन पेशेंट पूल (एमपीपी) के साथ करार किया है। यह सेवन करने योग्य दवा है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में लॉरस लैब्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यनारायण छावा ने कहा, ‘‘सेवन की जा सकने वाली कोविड-19 रोधी एंटीवायरल दवा वक्त की जरूरत है और महामारी से लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण है। इसके विनिर्माण के लिए समझौता करके हमें प्रसन्नता है।’’
ज्यादातर क्लिनिकल अध्ययनों में पाया गया है कि यह दवा कोविड-19 के विभिन्न स्वरूपों के खिलाफ प्रभावी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…