शराबी देवर से विवाहिता परेशान…
सादाबाद/उत्तर प्रदेश। विवाहिता ने दी देवर के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर देते हुए कहा कि प्रार्थी श्रीमती रानी पत्नी बंगाली उर्फ इकबाल निवासी ग्राम उघई ने थाना कोतवाली की रहने वाली हे मेरे पति पंजाब में नौकरी करते हैं जिससे कि मैं घर पर अकेली तीन बच्चों के साथ रहती हूं प्रार्थी के देवर संजीव पुत्र देवगन बेवजह घर पर आकर गाली गलौज देते हैं घर पर ईट फेंकते है तथा उनके देवर शराब का शौकीन है शराब पीने के बाद मुझे और मेरे बच्चों को बहुत बुरी बुरी गालियां देते हैं जिसके कारण मुझे डर लगा रहता है कि संजू की वजह से मुझे और मेरे बच्चों के साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है प्रार्थी गरीब महिला है तथा कानून पर विश्वास रखती है इसके साथ ही उक्त घटना की तहरीर प्रार्थी द्वारा कोतवाली पर तहरीर दे दी गई है
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…