उर्फी जावेद को ब्लू नेट की साड़ी में देख थम गईं फैंस की निगाहें, बोले- उफ्फ! तेरी अदा…
मुंबई, 20 जनवरी। अब अलग ही स्टाइल लेकिन बोल्ड कपड़ों से सबके होश उड़ाने वालीं ऐक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब अपने साड़ी अवतार से सबको चौंका दिया है। उर्फी जावेद ने ब्लू कलर की नेट वाली खूबसूरत साड़ी पहने अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन लोगों को लगता है कि उर्फी सिर्फ बोल्ड कपड़ों के कारण ही सुर्खियों में रहती हैं, तो जरा उनके इस ट्रडिशनल अवतार पर नजर डाल लें। उर्फी जावेद का यह देसी अवतार यकीनन सबको भा जाएगा। तस्वीरों को शेयर कर उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘तेरी नजर उर्फी, उर्फी, उर्फी…..समथिंग, समथिंग बर्फी।’ उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर फैंस के खूब रिऐक्शन्स आ रहे हैं। कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। करियर की बात करें तो उर्फी जावेद ने 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘चंद्र नंदिनी’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे शोज में नजर आईं। उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद पहचान मिली। अब वह रोजाना ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…