सीआरपीएफ चौराहा, बिजनौर के व्यापारी एकजुट हुए…
“उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, सीआरपीएफ चौराहा, बिजनौर इकाई” का हुआ गठन…
ध्रुव यादव- अध्यक्ष, अवनीश द्विवेदी- महामंत्री, लालजी तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए…
आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार कर रहा है है संघर्ष : संजय गुप्ता…
जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट दें तभी व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान :संजय गुप्ता…
व्यापारियों को इस चुनाव में अपनी वोट की ताकत का एहसास कराना होगा :संजय गुप्ता…
प्रदेश में व्यापारियों के पास 4 करोड़ वोट हैं, व्यापारी ही इस चुनाव में होगा गेमचेंजर: संजय गुप्ता…
राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख बाजार सीआरपीएफ चौराहा ,बिजनौर स्थित पुष्पा मैरिज हॉल मे व्यापारियों की बड़ी बैठक आयोजित हुई ,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष एवं प्रदेश के संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में “उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सीआरपीएफ चौराहा, बिजनौर” का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हुआ नवनियुक्त कमेटी में ध्रुव यादव को अध्यक्ष, अवनीश द्विवेदी को महामंत्री, लालजी तिवारी को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र शुक्ला, रोहित पांडे ,अजीत यादव, रियासत अली को उपाध्यक्ष, पुनीत कृष्णा, मोहम्मद कामरान को मंत्री, मोहम्मद आफताब, सुश्री लक्ष्मी को संगठन मंत्री, तथा संरक्षक के रूप में रामेंद्र कुमार एवं शैलेंद्र सिंह को चुना गया
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नवनियुक्त कमेटी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा व्यापारियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए और अधिक मजबूत तथा संगठित होना होगा तथा अपने वोटों की ताकत को दिखाना होगा उन्होंने कहा इस चुनाव में व्यापारी गेम चेंजर होगा किसान के बाद व्यापारी सबसे बड़ा वोट बैंक है उन्होंने कहा व्यापारियों के पास उत्तर प्रदेश में चार करोड़ वोट हैं यदि व्यापारी जात धर्म की सोच के ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट दें तो निश्चित रूप से किसी सरकार की इतनी क्षमता नहीं कि वह व्यापारियों की बात को ना सुने उन्होंने कहा लोकतंत्र में संख्या का महत्व है उन्होंने कहा व्यापारियों को नजरअंदाज किया जाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , उन्होंने सभी से अनिवार्य मतदान की अपील की
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह ,सरोजनी नगर के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, गौरी बाजार के अध्यक्ष विजय यादव, बिजनौर के अध्यक्ष डॉ संजीत सिन्हा ,वरिष्ठ महामंत्री उमेश जयसवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता धर्मेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे
संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…