उपद्रवियों के घरों पर रेड कार्ड नोटिस भी चस्पा…
केंद्रीय अर्धसैनिक बल व बीएसएफ के जवानों का फ्लैग मार्च…
नोएडा, 17 जनवरी। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल और बीएसएफ के जवानों द्धारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस दौरान उपद्रवियों के घरों पर रेड कार्ड नोटिस भी चस्पा हो रहा है। एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन-वन रणविजय सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल व बीएसएफ के जवानों ने साथ पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को बताया जा रहा है कि किसी के दबाव में आकर वोट न डालें। क्रिटिकल व वल्नेरेबल एरिया व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिये भी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बल के साथ वल्नरेबिल गांव और क्रिटिकल मतदेय स्थलों में पैदल मार्च एवं हिस्ट्रीशीटर के घरों पर पैदल भ्रमण के साथ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए रेड कार्ड नोटिस भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते हैं उनकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। केंद्रीय अर्धसैनिक बल व बीएसएफ के जवानों को आसपास के हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है और उनके साथ हिस्ट्रीशीटर के घरों पर भी दबिश दी गई।
एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्वक अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते है उनकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया। का कहना है कि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि जो उपद्रवी लोग हैं, उनको चिन्हित करने के बाद रेड कार्ड जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि यदि किसी भी पोलिंग बूथ पर विवाद होता है, तो चिंहित लोगों पर सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…