समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने फिता काटकर देवांश जाब ही जाब कन्सल्टेंसी के नये शाखा का किया शुभारंभ…
समाज के शिक्षित लोगो को रोजगार दिलाने में अग्रणी है देवांश संस्था: कुलदीप…
गोरखपुर! शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर ही देवांश इन्टरप्राइजेज जाब ही जाब कन्सल्टेंसी संस्था के छठवें वर्षगांठ पर रेती चौक के श्री गणेश मार्केट में नये शाखा का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प व माल्यार्पण अर्पित किये तथा फिता काट कर नये शाखा का उद्घाटन किया।
देवांश जाब ही जाब कन्सल्टेंसी संस्था के चेयरमैन व युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश उप सचिव युवा समाजसेवी राजकुमार जायसवाल ने समाज में कुशल छात्रों के दाखिला हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षा कालेज दिलाने व योग्य छात्रों व बेरोजगारों को सरलता पूर्वक नौकरी दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने फिता काटकर नये शाखा का उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज में चारों तरफ जिस प्रकार से बेरोजगारी ने समस्या उत्पन्न किया है वह अत्यन्त ही चिंताजनक है.
बेरोजगारी जैसे अभिशाप के निवारण हेतु देवांश जाब ही जाब कन्सल्टेंसी संस्था जरुरतमंदो को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत हैं,समाजसेवा जैसे पूनीत कार्यों में कुछ सहयोग मात्र से लोगों को रोजगार प्राप्त हो जाये तो अत्यधिक प्रशंसनीय है.
जाब ही जाब मिशन को सार्थक करने में चेयरमैन राजकुमार जायसवाल,डायरेक्टर आदित्य जायसवाल,मैनेजर निशा सिंह राजपूत,नये शाखा मैनेजर राकेश चौहान आदि का सहयोग रहता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…