रासमण्डल में चल रहा अष्टदिवसीय जयंती महोत्सव संपन्न…
श्रीमहन्त लाड़िली शरण महाराज हुए “सनातन गौरव” सम्मान से अलंकृत…
वृन्दावन। गोविन्द घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा श्रीहित रासमण्डल पर चल रहे रसिक सन्त वैद्यभूषण माखनचोर दास महाराज के अष्टदिवसीय जन्ममहोत्सव के आठवें दिन महाराजश्री का 131 वां जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः काल महाराजश्री की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक एवं वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन किया गया। साथ ही महाराजश्री द्वारा रचित वाणियों का गायन भी हुआ। ततपश्चात राधावल्लभीय समाज के राकेश मुखिया की मुखियाई में मंगल बधाई समाज गायन हुआ। जिसमें प्रख्यात राधावल्लभीय सन्तों की वाणियों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया। इस अवसर पर श्रीमहन्त लाड़िली शरण महाराज ने अपने सद्गुरुदेव माखनचोर दास महाराज के अनेक संस्मरण सुनाते हुए उनका पावन स्मरण किया। साथ ही बाद स्थित श्री हित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि के महन्त दम्पति शरण काका महाराज ने कहा कि हमारे सद्गुरुदेव माखनचोर दास महाराज के राधवल्लभीय सम्प्रदाय के लिए एक नही अपितु अनेकों कीर्तिमान हैं। वह हमारे सम्प्रदाय के एक प्रमुख व सुद्रढ़ स्तम्भ थे।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने अखिल भारतीय अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा के द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. पंकज गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव पंडित रविशंकर झा, मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, महामंत्री ईश्वरचन्द्र रावत व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने श्रीहित रासमण्डल के यशस्वी अध्यक्ष श्रीमहन्त लाड़िली शरण महाराज के द्वारा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में की जा रही अविस्मरणीय सेवाओं के लिए उनका अभिनंदन व सम्मान किया गया एवं उनको “सनातन गौरव” की उपाधि से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक ढाढ़ी-ढाढ़ींन नृत्य हुआ।
मंगल बधाई समाज गायन में श्रीराधावल्लभ सम्प्रदाय के युवराज आचार्य श्रीहित मोहित मराल गोस्वामी, श्रीहित गोविंद गोस्वामी, श्रीहित मनोज गोस्वामी, रासाचार्य स्वामी देवेंद्र वशिष्ठ, संगीताचार्य देवकीनंदन शर्मा, श्रीहितप्रिया किंकरी, हिंताश्रम सत्संग भूमि के उपाध्यक्ष श्रीहित नागरी दास, महन्त मधुमंगल शरण शुक्ल, पार्षद वैभव अग्रवाल, महंत किशोरी शरण मुखिया, रसिक सन्त पुरुषोत्तम पुजारी, डॉ. मनोजमोहन शास्त्री, रासाचार्य रामवल्लभ शर्मा, भागवताचार्य राकेश शास्त्री, रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जू महाराज, महन्त मोहिनी शरण महाराज, आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, आचार्य ललित वल्लभ नागार्च, पार्षद रसिकवल्लभ नागार्च, भागवताचार्य रामप्रकाश भारद्वाज मधुर, प्रियावल्लभ वशिष्ठ, सन्त रसिक माधव दास, महन्त सुन्दर दास महराज, डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…