रियल मैड्रिड ने जीता स्पेनिश सुपर कप का खिताब, एथलेटिक बिलबाओ को दी शिकस्त…

रियल मैड्रिड ने जीता स्पेनिश सुपर कप का खिताब, एथलेटिक बिलबाओ को दी शिकस्त…

रियाद, 17 जनवरी। रियल मैड्रिड ने रविवार रात एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से हराकर रियाद में अपना 12 वां स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता।

खिताबी मुकाबले में रियल मैड्रिड ने तेज शुरूआत की। मैच के 38वें मिनट में लुका मोड्रिक ने बेहतरीन गोल कर मैड्रिट को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक मैड्रिड ने अपने 1-0 की बढ़त को बरकरार रखा।

मध्यांतर के बाद मैच के 52वें मिनट में मैड्रिड को पेनल्टी मिली, जिसेकरीम बेंजेमा ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड ने सऊदी अरब में अपना 12 वां स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता। फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए लुका मोड्रिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कार्लो एंसेलोटी के क्लब में लौटने के बाद से यह रियल मैड्रिड का पहला खिताब है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…