आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का बीटीएस वीडियो वायरल…

आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का बीटीएस वीडियो वायरल…

मुंबई, 17 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ करे आशिकी का एक बीटीएस वीडियो नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी पिछले साल प्रदर्शित हुयी थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।इसी बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता टीम के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स को फिल्माते दिख रहे हैं और क्रू मेंबर्स के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा, पर्दे पर पूरी आशिकी, पर्दे के पीछे (बिहाइंड द सीन्स) पूरी मस्ती। मुन और मानवी की अविश्वसनीय प्रेम कहानी देखें, चंडीगड करे आशिकी में।

गौरतलब है कि फिल्म चंडीगढ करे आशिकी में आयुष्मान ने जिम और फिटनेस ट्रेनर और क्रॉस-फंक्शनल एथलीट की भूमिका निभायी है ,वहीं वाणी कपूर ने योग ट्रेनर का किरदार निभाया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…