सड़क किनारे झाड़ियों में महिला की सिर कटी लाश मिलने से…
मचा हड़कंप, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी…
ग्रेटर नोएडा, 15 जनवरी। नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के किनारे शुक्रवार शाम महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका है कि महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए हमलावर सिर को साथ ले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम पुलिस को सेक्टर-146 स्थित सर्विस रोड के किनारे महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क किनारे झाड़ियों में महिला की सिर कटी लाश पड़ी थी। महिला ने सूट सलवार पहने थे। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के शव की पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला की सिर कटी लाश मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। आशंका है कि महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए हमलावर सिर को साथ ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…