औद्योगिक, भंडारण स्थलों की मांग 2021 में 35 प्रतिशत बढ़ी, नई आपूर्ति में 64 फीसदी का इजाफा: रिपोर्ट…
नयी दिल्ली, 15 जनवरी। बीते साल यानी 2021 में दौरान देश के आठ प्रमुख शहरों में औद्योगिक और भंडारण स्थलों की पट्टे (लीज) पर मांग 35 प्रतिशत बढ़कर 3.51 करोड़ वर्ग फुट पर पहुंच गई, जो 2020 में 2.6 करोड़ वर्ग फुट थी। सेविल्स इंडिया ने यह जानकारी दी है।
यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से तृतीय-पक्ष लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स की तेज मांग के चलते हुई।
संपत्ति सलाहकार सेविल्स इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान नई आपूर्ति 64 प्रतिशत बढ़कर 3.6 करोड़ वर्ग फुट हो गई, जो इससे पिछले साल में 2.2 करोड़ वर्ग फुट थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि तृतीय-पक्ष लॉजिस्टिक्स (3पीएल) कंपनियों और ई-कॉमर्स कंपनियों ने गोदामों की मांग को बनाए रखा। इसकी कुल मांग में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके बाद 14 प्रतिशत के साथ विनिर्माण क्षेत्र का स्थान था।
भारत के प्रमुख आठ शहरों में सबसे आगे दिल्ली-एनसीआर रहा, जहां 2021 में मांग 81 लाख वर्ग फुट रही। इसके बाद पुणे का स्थान रहा।
सेविल्स इंडिया ने कहा कि प्रमुख शहरों में किराया 2021 में स्थिर रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…