यश कुमार की फ़िल्म अर्धनारी का फर्स्ट लुक रिलीज…
मुंबई, 15 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म अर्धनारी का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
यश कुमार की फिल्म अर्धनारी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में यश कुमार एक अलग ही गेटउप में नजर आ रहे है, जिसमे वह एक तरफ पुरुष और दूसरी तरफ महिला के रूप में दिख रहे है।फिल्म के निर्माता रामा प्रसाद
ने बताया कि हमारी फिल्म अर्धनारी में हमने किन्नर समुदाय के जीवन और उनके साथ होने वाले सामाजिक व्यवहार को दिखाया है, जो समाज को आईना दिखाएगी। पहली बार भोजपुरी सिनेमा में ऐसे कांसेप्ट पर फिल्म बनाई गयी है। मुझे उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास आप सभी को बेहद पसंद आयेगा। फिल्म में जितने भी कलाकार हैं, सभी ने बहुत उम्दा अभिनय किया है।
गौरतलब है कि फिल्म अर्धनारी का निर्माण चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा.लि इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। फिल्म के निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू है। फिल्म की कहानी को एस.के चौहान ने लिखा है। संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है और छायांकन समीर जहाँगीर ने किया है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार,निधि झा,अवधेश मिश्रा,महेश आचार्य,सुबोध सेठ,राज प्रेमी, अनीता रावत आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…