एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा, कीमत का दायरा 166-175 रुपये के बीच…
नई दिल्ली, 14 जनवरी। नकद एवं डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुक्रवार को मूल्य दायरा 166-175 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि आरंभिक शेयर बिक्री तीन दिन तक चलेगी। उसका आईपीओ 19 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा। वही एंकर निवेशकों के लिए बोली 18 जनवरी को खुलेगी।
कंपनी ने अपने आईपीओ के आकार को 800 करोड़ रुपये से घटाकर 680 करोड़ रुपये कर दिया है।
हिन्द वतन समाचार के रिपोर्ट…