वर्जिन ऑर्बिट’ ने सात छोटे उपग्रह प्रक्षेपित किए…
लॉस एंजिलिस, 14 जनवरी। ‘वर्जिन ऑर्बिट’ कम्पनी ने कैलिफोर्निया तट से एक रॉकेट के माध्यम से सात छोटे उपग्रहों को प्रक्षेपित किया।
‘वर्जिन ऑर्बिट’ के अद्यतन बोइंग 747 ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में ‘मोजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट’ से उड़ान भरी और प्रशांत महासागर के ऊपर से गुजरते हुए एक रॉकेट प्रक्षेपित किया। कम्पनी ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे ग्राहकों को बधाई और अंतरिक्ष में आपका स्वागत है।’’
यह ‘वर्जिन ऑर्बिट’ का उपभोक्ताओं के लिए उपग्रह ले जाने संबंधी तीसरा प्रक्षेपण था। इससे पहले जनवरी और जून 2021 में दो प्रक्षेपणों में कई उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाया गया था। कम्पनी का पहला प्रक्षेपण मई 2020 में विफल रहा था।
हिन्द वतन समाचार के रिपोर्ट…