खरीदारी के बहाने ज्वेलरी की दुकानों में चोरी करने वाली…
मां-बेटी गिरफ्तार…
नई दिल्ली। यमुनापार के जाफराबाद इलाके में पुलिस ने मां-बेटी की एक ऐसे जोड़ी को गिरफ्तार किया है जो खरीदारी के बहाने ज्वेलर की दुकान से गहने पर हाथ साफ करती थीं। यह जोड़ी एक ही तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। इनके पास से सात जोड़ी कान के कुंडल और एक स्कूटी बरामद हुई है।
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 31 दिसंबर को जाफराबाद थाने में एक ज्वेलर ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक एक स्कूटी पर दो महिलाएं उसकी दुकान पर गहने खरीदने आई थीं। वह गहने देख रही थीं, इस बीच दूसरे ग्राहक भी दुकान में आ गए तो वह उनमें व्यस्त हो गया। तभी मौका पाकर दोनों महिलाओं ने सोने के कुंडल पर हाथ साफ कर लिया। कुछ देर के बाद दोनों चली गईं, जब उन्होंने काउंटर देखा तो कुंडल गायब थे। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की। पुलिस टीम ने दुकान व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में स्कूटी का नंबर कैद मिला। इसके बाद पुलिस उस नंबर के सहारे आंबेडकर नगर में रहने वाली आरोपी मां-बेटी तक पहुंच गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मां पर पहले से चोरी के तीन और बेटी पर दो केस दर्ज हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…