14 जनवरी से शुरू होगा रामानन्दाचार्य जयंती महोत्सव…
जयंती महोत्सव में मास्क और दो गज की दूरी का कराया जायेगा पालन…
मथुरा गिरिराज धाम गोवर्धन के आन्यौर परिक्रमा मार्ग में स्थित रामानंद आश्रम में 14 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक मनाया जायेगा।रामानन्दाचार्य जयंती महोत्सव।यह जयंती महोत्सव 32 वां आयोजन होगा।वही जयंती महोत्सव को लेकर आश्रम में कुशल कारीगरों द्वारा तैयारी की जा रही।वही आश्रम के सन्त राम अनु ग्रह दास द्वारा बताया गया कि यह आयोजन गोवर्धन पीठाधीश्वर गोलोकबासी कंचन दास महाराज जी के सानिध्य में मनाया जा रहा है।और यह जयंती महोत्सव 32 वी है।जिसमे वृंदावन के आदर्श रामलीला मण्डल के द्वारा रामलीला का आयोजन होगा।और कोरोना को देखते हुए सभी को मास्क और दो गज की दूरी का पालन कराया जायेगा।वही जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
इस मौके पर आश्रम के सरंक्षक शंकर लाल चतुर्वेदी शिवलाल चतुर्वेदी कार्यक्रम सयोंजक सत्यम चतुर्वेदी ऋषभ चतुर्वेदी संगीता चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…