प्रजनेश दूसरे दौर की हार से आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर्स से बाहर…
मेलबर्न, 12 जनवरी। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन बुधवार को यहां दूसरे दौर में जर्मनी के मैक्सिमिलन मार्टरर से सीधे सेटों में हारकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स से बाहर हो गये।
प्रजनेश ने रैंकिंग में अपने से सात स्थान नीचे मार्टरर को दूसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-7(8) से हार का सामना करना पड़ा।
प्रजनेश की हार से अब भारत का दारोमदार युकी भांबरी पर टिका है। रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना पहले ही क्वालीफायर्स से बाहर हो गये हैं।
प्रजनेश एक समय 2-6, 2-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन वह दूसरे सेट को टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। उनके पास एक बार सेट जीतने का भी मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये।
युकी भांबरी का सामना चेक गणराज्य के विश्व में 130वें नंबर के खिलाड़ी टामस माचक से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…