ऑस्कर पुरस्कार समारोह में फिर से होगा एक मेजबान : एबीसी…
लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 12 जनवरी। ऑस्कर पुरस्कार के 2022 में होने वाले समारोह में इस बार एक मेज़बान होगा। यह तीन साल के अंतराल के बाद हो रहा है। यह जानकारी प्रसारक एबीसी ने दी है।
हुलु ऑरिजिनल्स एंड एबीसी एंटरटेंमेंट के प्रमुख क्रेग एरविच ने मंगलवार को टेलीविज़न क्रिटिक्स एसोसिएशन के शीतकालीन प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 2022 के ऑस्कर समारोह को एक औपचारिक मेजबान प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने कहा, “ आपको पहली बार यहां इसकी जानकारी दी गई है। मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस साल ऑस्कर में एक मेज़बान होगा।”
पूछा गया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की मेज़बानी कौन करेगा तो उन्होंने कहा, “शायद मैं करूंगा।”
वर्ष 2019 में अभिनेता केविन हार्ट के समलैंगिकों के प्रति भय को लेकर किए गए पुराने ट्वीट से विवाद हो गया था जिसके बाद समारोह की मेजबानी उनसे ले ली गई थी। उसके बाद के संस्करणों में बिना किसी आधिकारिक मेजबान के समारोह आयोजित हुए।
वर्ष 2022 का ऑस्कर समारोह 27 मार्च को होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…