पिथौरागढ़ में बर्फबारी में फंसे स्थानीय श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला…
पिथौरागढ़, 12 जनवरी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई पर स्थित एक मंदिर में पूजा करने गए आठ श्रद्धालु मंगलवार को भारी बर्फबारी के कारण फंस गए थे, एसडीआरएफ के दल ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
धारचूला के एसडीएम ए के शुक्ला ने कहा, ‘‘12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिद्धार्थ मंदिर में पूजा करने गया बलुआकोट गांव के श्रद्धालुओं का एक समूह मंदिर पहुंचते ही छह फुट बर्फ में फंस गया।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता है। उन्होंने बताया कि फंसे हुए श्रद्धालुओं में चार लड़के, तीन लड़कियां और एक महिला शामिल थी।
एसडीएम ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने एसडीआरएफ और अस्कोट स्थित स्थानीय पुलिस टीम को श्रद्धालुओं को वहां से सुरक्षित निकालने का आदेश दिया।
एसडीआरएफ अधिकारी मनोहर कन्याल ने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं को वहां से निकालने के बाद हम उन्हें नाललेख से खूंटी गांव ले आए और बस से उन्हें उनके गांव रवाना किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…