पुण्यतिथि पर कायस्थ बंधुओं ने याद किए पूर्व प्रधानमंत्री…

पुण्यतिथि पर कायस्थ बंधुओं ने याद किए पूर्व प्रधानमंत्री…

उत्तर प्रदेश कासगंज के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर मंगलबार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन कराया। गोष्ठी नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री ने देश को नई ऊर्जा दी थी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाया। जय जवान जय किसान का नारा दिया।लाल बहादुर शास्त्री सरलता के प्रतीक थे उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया।इनके कार्य एवं व्यक्तित्व समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।ऐसे महापुरुष को समय समय पर याद करते रहना चहिए।स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री ने उच्च पदों पर रहकर सादा जीवन उच्च विचार का संदेश दिया। दौरान डॉ नीरज सक्सेना,अवनीश सक्सेना,शांतनु चौधरी,सिद्धार्थ चौधरी, महामंत्री प्रशांत सक्सेना,अखिलेश सक्सेना,नीरज सक्सेना,गौरव कुमार,अरविंद सक्सेना, समेत अन्य चित्रांश बंधु मौजूद रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…