एएफसी एशियाई महिला कप की ट्राफी का अनावरण…
मुंबई, 11 जनवरी। आगामी एएफसी एशियाई महिला फुटबॉल कप की विजेता टीम को स्टर्लिंग सिल्वर (चांदी) के हॉलमार्क की 5.5 किलोग्राम की चमचमाती ट्राफी प्रदान की जायेगी।
यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से पुणे, मुंबई और नवी मुंबई में खेला जायेगा जिसे महाराष्ट्र सरकार से विशेष छूट भी दी गयी है।
यहां जारी मीडिया बयान के अनुसार इस ट्राफी को लंदन के विश्व विख्यात चांदी के सुनार (सिल्वरस्मिथ) थॉमस लिटे द्वारा बनाया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ट्राफी आधुनिक डिजाइन की है जिसमें कुछ ऐसे तत्व हैं जो प्रतिस्पर्धा के लंबे इंतिहास का सम्मान करते हैं। हैंडल छह मजबूत चांदी की छड़ों से बनाया गया है जो उन छह प्रतिभागी टीमों को दर्शाता है जो 1975 में पहले टूर्नामेंट में खेली थीं। ’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…