व्यवसाय प्रौद्योगिकी पर जोर देकर उत्पादकता, किफायत को बढ़ा सकते हैं: नडेला…
नई दिल्ली, 11 जनवरी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि विभिन्न स्तर के व्यवसाय प्रौद्योगिकी को अपनाने पर जोर देकर अपने उत्पादों और सेवाओं की उत्पादकता तथा किफायत को बढ़ा सकते हैं।
नडेला ने कहा कि कोविड महामारी के बीच वैश्विक स्तर पर संगठन डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं, और मिश्रित कार्य, अत्यधिक जुड़े हुए व्यवसाय और मल्टी-क्लाउड वातावरण जैसे रुझानों के लिए ‘‘एक सीमाहीन डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरत है, जहां विभिन्न पक्षों के बीच तत्काल भरोसा कायम करने की जरूरत होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘किसी मुद्रास्फीति वाली अर्थव्यवस्था के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी महंगाई को कम करने वाली एक प्रबल शक्ति है। व्यवसाय – छोटे और बड़े – तकनीकी तीव्रता का निर्माण करके अपनी उत्पादकता के साथ ही अपने उत्पादों और सेवाओं की वहनीयता में सुधार कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि संगठनों को इस बदलाव को अपनाने में मदद करना माइक्रोसॉफ्ट जैसी तकनीकी कंपनियों के लिए एक जोरदार अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…